दिनाक 07/04/2013
आज श्री ब्रह्मधाम आसोतरा में असामाजिक तत्वों ने मंदिर के चोकीदार के सर पर जानलेवा वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मंदिर
परिसर में अभद्र भासा का प्रयोग करते हुए तोड़फोड़ की , जिसके विरोध मैं अभी हजारो ब्राह्मण बंधू मंदिर मैं विरोध प्रदर्शन कर रहे है!

मारपीट की
घटना ने पकड़ा तूल,स्टेट हाईवे दो घंटे रहा बंद
ब्रह्मधाम के चौकीदार के साथ
यात्रियों ने की मारपीट,हालात काबू में,जाब्ता तैनात
बालोतरा।
राजपुरोहित समाज के प्रमुख धर्मिक
स्थल ब्रह्मधाम आसोतरा में दर्शन के लिए मध्यप्रदेश के जाबुआ से आए जैन तीर्थ यात्रा संघ के यात्रियों ने मंदिर के चौकीदार के साथ मारपीट की ओर मंदिर का मुख्य दरवाजा
तोड़ दिया। आसोतरा ब्रह्मधाम मंदिर में हुई इस घटना के विरोध में
आक्रोशित राजपुरोहित समाज के लोग इकठ्ठा हो गये ओर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया जिससे माहौल बिगड् गया ओर मारपीट की घटना के आरोपियो को गिरफ्तार करने की
मांग पर देर शाम तक अड़े रहे।
मध्यप्रदेश से दर्शन के लिए यात्रियों के संघ ने दर्शन करने के लिए अंदर जाते वक्त किसी बात को लेकर चौकीदार से कहासुनी
हो गई जिससे चौकीदार से मारपीट
करनी शुरू कर दी। इस घटना की खबर आस पास के समाज के लोगो तक आग की तरह फैल गई ओर वे मंदिर के जमा हो गये आक्रोशित
लोगो ने मंदिर के बाहर स्टेट हाईवे
को जाम कर विरोध जताया। पुलिस घटना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची जिसमें राजपुरोहित समाज व ट्रस्टीयों में रोष
व्याप्त था। मामले की गंभीर
स्थिति को देखकर पुलिस थाना बालोतरा,समदड़ी,सिवाना,पचपदरा,कल्याणपुर,बायतू,मंडली से जाब्ते को बुलाकर मौके पर तैनात कर स्थिति को काबू में किया। देर शाम तक समझाईश का दौर चलता रहा मामले में समझाईश करने के लिए उपखंड़ अधिकारी
कमलेश आबूसरिया, अपर पुलिस अधिक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा,पुलिस उपअधिक्षक रामेश्वरलाल मीणा,पुलिस थानाधिकारी कैलाशचंद मीणा ने मामले को गंभीरता से
लेते हुए संघ पति,व दो अन्य लोगो को हिरासत में लिया। देर शाम दूसरे पक्ष के जैन समाज के लोग भी मामले को सुलझाने की समझाईश को लेकर हुल्लास बाफन,महेन्द्र चौपड़ा,चंद्रशेखर,उत्तम मेहता सहित समाज के कई लोग ब्रह्मधाम पहुंचे। राजपुरोहित समाज के महामंत्री भंवरसिंह कनाना,गिरधारीसिंह राजपुरोहित,शंकरङ्क्षसह बिस्सु,राधाकिशन राजपुरोहित,प्रभुङ्क्षसह पीलवा,बाबूसिंह पटवारी,घनश्यामङ्क्षसह बरना,उत्तमङ्क्षसह राजपुरोहित माजीवाला सरंपच कुंपाराम पंवार,सहित कई ट्रस्टी व समाज के लोग समझाईश के लिए देर शाम तक मंदिर परिसर के बाहर जमा थे। इस मामले
को देर रात तक समझार्दश का दौर जारी था।
स्टेट हाईवे पर लगा लंबा जाम--
घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने
हार्सवे पर जाम लगा दिया जिससे दोनो तरफ लंबा जाम हो गया,ओर लोग अपनी मांगो को लेकर अड़े रहे।
उपद्रवी युवकों ने कार को लगाई आग-
उपद्रवीयो ने एक कार को आग के
हवाले कर दिया ओर प्रशासन व ट्रस्ट के पदाधिकारियों की अपील के बाद भी मामला देर
रात तक तनाव
पूर्ण स्थिति में प्रशासन द्वारा
लोागो को संयम बरतने की अपील की
ये जानकारी श्री किशोर सिंह जी असाडा ने दी
एव राजपुरोहित
समाज के ब्लाग का सभार करते हुए यहा प्रकाशित कि जा रही है
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी
कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका बालूसिंह एच राजपुरोहित मुम्बारी